नई दिल्लीः बिगबॉस सीजन 10 से सुर्खियां बटोरने वाले स्वामी ओम की शुक्रवार को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा उनकी कार के साथ भी भीड़ ने तोड़-फोड़ की.


दिल्ली के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जंयती पर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बिगबॉस सीजन 10 के प्रतियोगी रहे स्वामी ओम को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में स्वामी ओम जैसे ही मंच पर आए तो वहां मौजूद लोग भड़क गए. लोगों का कहना था कि गोडसे की जयंति पर स्वामी ओम को मंच पर बुलाना गोडसे का अपमान है.


अपना विरोध दर्ज कराते भीड़ शोर-शराबा मचाने लगी और अगले ही पल भीड़ ने स्वामी ओम पर हमला कर दिया. स्वामी ओम की गुस्साई भीड़ ने लात-घूसों से पिटाई की. और जब स्वामी ओम कार में सवार होकर जाने लगे तो भीड़ ने कार पर भी हमला कर दिया और तोड़ फोड़ की.


आपको बता दें कि स्वामी ओम बिगबॉस के घर में अपने बुरे बर्ताव और लड़कियों से बुरी तरह से बात करने के लिए सुर्खियों में छाए रहे थे. घर में रहते हुए उन्होंने मोनालिसा, नीतिभा, बानी जे जैसे प्रतिभागियों के साथ बदतमीजी की थी.