Shweta Singh Kirti Post On Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) साल 2020 में 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश दुखी था. आज सुशांत (Sushant) की डेथ एनिवर्सरी है. उनके डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके फैंस और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने उन्हें याद किया. ऐसे में श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट वैसे तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन इमोशनल करने वाला भी है. श्वेता (Shweta Post) ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि उनके भाई कितने केयरिंग और दिल के अच्छे थे.


श्वेता सिंह राजपूत ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उनके भाई एक छोटे बच्चे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल सुशांत की ये तस्वीर उस दौरान की है, जब एक्टर एक इवेंट में पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने गुब्बारे बेचने वालों के संग की सेल्फी क्लिक करवाई थी, और बात भी की थी. उसी वक्त सुशांत को इस बच्चे से भी बात करते हुए देखा गया था. सुशांत कितने डाउन टू अर्थ थे ये तो हर कोई जानता है. वो कभी किसी में फर्क नहीं किया करते थे.






ये भी पढ़ें:- Brahmastra: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से सामने आया मौनी रॉय का खतरनाक लुक, लाल आंखें देख खौफ खा जाएंगे आप


हर किसी के संग सुशांत (Sushant) वैसे ही घुलते -मिलते थे जैसे वो किसी स्टार से मिलते थे. सुशांत (Sushant) तो कई बार अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से भी बात किया करते थे. एक बार सुशांत (Sushantने अपने फैंस से गुहार लगाई थी कि वो उनकी फिल्म को जाकर देखें. बेशक सुशांत (Sushant) को गए हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल होता है कि एक्टर हमारे बीच नहींं रहे.


ये भी पढ़ें:- Sushant Singh Rajput: टीवी पर एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद बॉलीवुड का किया था रुख, 12 साल के करियर में निभाए कई यादगार रोल्स