Supriya Pilgaonkar On Joining Anupamaa: स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जब से शुरू हुआ है, इसने कई टीआरपी लिस्ट से सभी डेली सोप को पीछे छोड़ खुद टॉप पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो ‘अनुपमा’ में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामे देखने को मिलते हैं. आए दिन सीरियल में नए ट्विस्ट जुड़ रहे हैं. कहा जा रहा था कि, अब एक बार फिर शो में एक मोड़ आने वाला है, जिसमें टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर का अहम रोल होगा.


सुप्रिया पिलगांवकर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘तू तू मैं मैं’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हाल ही में, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि, सुप्रिया को ‘अनुपमा’ के लिए कास्ट किया गया है. वो कॉलेज जॉइन कर रहीं ‘अनुपमा’ की टीचर के रूप में नजर आएंगी, जो उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगी. हाल ही में, अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.


‘अनुपमा’ में एंट्री पर बोलीं सुप्रिया


सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वह खुद इन खबरों के बारे में जानकर हैरान हैं. उन्होंने कहा, “यह बहुत आश्चर्य की बात है. यह सच नहीं है. मैं इस खबर के बारे में ऑनलाइन पढ़ रही हूं और मुझे आश्चर्य है कि लोग कैसे कहानियां बनाते हैं. मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल भी नहीं आया है. यह एक दिलचस्प शो है और मेरे हाल के लंदन दौरे पर लोग मुझसे इसके बारे में पूछ रहे थे. मैं शो देखती हूं, लेकिन मुझसे इसके लिए संपर्क नहीं किया गया है.”






जल्द टीवी में वापसी करेंगी सुप्रिया


सुप्रिया को आखिरी बार ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ में देखा गया था. सुप्रिया अभी अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं और उम्मीद है कि, वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी.


यह भी पढ़ें- KBC 14: 22 साल में पहली बार केबीसी में हुआ कुछ ऐसा, मंच पर छिड़ी भारत की आजादी की बात