Kaun Banega Crorepati 14: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. ये एक ऐसा शो है, जो लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच छा गया था. स्टूडेंट से लेकर कारीगर, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, ऑफिसर, हाउस वाइफ तक हर कोई इस शो में आ चुका है. आज भी लोग यहां आने के लिए केबीसी के कॉल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यूं तो देश के कोने-कोने से लोग केबीसी के मंच पर आए हैं, लेकिन एक जगह है, जहां से 22 सालों में पहली बार एक कंटेस्टेंट आया.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में अंडमान निकोबार द्वीप से कंटेस्टेंट समित सेन पहुंचे. बिग बी ने उनका स्वागत किया और बताया कि, केबीसी के इतिहास में अंडमान-निकोबार द्वीप से आने वाले पहले कंटेस्टेंट समित सेन हैं. वह उनसे पूछते हैं कि, उन्हें यहां आकर कैसा महसूस हो रहा है. 28 साल के समित नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं. कंटेस्टेंट बताते हैं कि, ये उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.


ब्रिटिश से भारत की आजादी का जिक्र


कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि, अंडमान-निकोबार में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां केबीसी न देखा जाता हो. वह यह भी पूछते हैं कि, उन्होंने सुना है कि बिग बी एक बार वहां आए थे. तब बिग बी कहते हैं कि, हां वह वहां जा चुके हैं. इसके बाद ब्रिटिश से भारत की आजादी का जिक्र होता है. कंटेस्टेंट ने केबीसी के मंच पर सेंटिनल द्वीप के बारे में बात की, जहां 1943 में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने आईलैंड्स की घोषणा करते हुए भारत के लिए पहला झंडा फहराया था. यह पहला भारतीय क्षेत्र था, जो ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था.


यह भी पढ़ें- KBC 14: ‘अपनी वाली’ से मिलने के लिए खाई पार करके गर्ल्स स्कूल जाया करते थे Big B, खुद बताया मजेदार किस्सा