नई दिल्ली: दूरदर्शन पर साल 1989 का लोकप्रिय धारावाहिक ‘सर्कस’ एक बार फिर वापस आ रहा है जिसमें आज के सुपर स्टार शाहरूख खान ने नवोदित कलाकार के तौर पर काम किया था.



दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर रात आठ बजे ‘सर्कस’ का प्रसारण होगा. एक ट्वीट में दूरदर्शन ने बताया ‘‘शाहरूख खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी.. न चूकें.. (1989 की) लोकप्रिय सीरीज ‘सर्कस’ .. 19 फरवरी से रात आठ बजे डीडी नेशनल पर .’’

दूरदर्शन की डीजी सुप्रिया साहू ने बताया कि दूरदर्शन अपने आर्काइव में सहेजे गए उस खजाने का उपयोग करना चाह रहा है जो अब तक प्रासंगिक एवं लोकप्रिय है.

उन्होंने बताया ‘‘हम आधे घंटे का टाइम स्लॉट दूरदर्शन की आर्काइव से चुनिंदा लोकप्रिय कार्यक्रमों को देने पर विचार कर रहे हैं. कई कार्यक्रमों की याद लोगों के मन में आज भी ताजा है और उनके बारे में लगातार अनुरोध मिले हैं.’’

साल 1989 के धारावाहिक सर्कस का निर्देशन अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने किया था और इसमें शाहरूख खान के साथ साथ आशुतोष गोवारीकर ने भी काम किया है जो आज के जानेमाने निर्देशक हैं.