नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर के विवाद को हुए 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी विवाद सुनील ग्रोवर को पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कहने वाले सुनील ग्रोवर मुश्किल में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं.

'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कहने वाले सुनील ग्रोवर इन दिनों लाइव इवेंट्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर 27 मई को अहमाबाद में एक लाइव इवेंट करने वाले थे जो कि अब कानूनी मुश्किल में फंसता दिख रहा है.

अहमदाबाद के रहने वाले राजपाल नाम के शख्स ने सुनील ग्रोवर और उनके इवेंट ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है. राजपाल का कहना है कि सुनील ग्रोवर के मैनजर और देवांग शाह ने मुझे उनका इवेंट करवाने का वादा किया था, लेकिन अब अहमदाबाद में ही वह दूसरी जगह यह इवेंट करने वाले हैं.

इवेंट के ऑर्गनाइजर देवांग शाह का कहना है कि हमारी खिलाफ धोखाधड़ी का कोई मामला नहीं बनता है, क्योंकि हम लोग एंडवांस में मिले हुए 10 लाख वापस लौटा चुके हैं. सुनील ग्रोवर के काम में व्यस्त होने के चलते यह इवेंट नहीं हो सका. सुनील ग्रोवर ने इस पूरे मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.

राजपाल ने आईपीसी की धारा 417 और 120 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट ने वहां के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो में जाना बंद कर दिया और उसके बाद से ही वह देश-विदेश में कई लाइव शो कर चुके हैं.