मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पिछले साल कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन उनकी वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब एक और बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 से पहली सुनील ग्रोवर के छोटे पर्दे पर वापस आने का कोई चांस नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ग्रोवर इस वक्त दूसरे कामों में काफी बिजी हैं. ऐसे में 2019 से पहले उनका किसी नए शो के साथ वापस आना संभव ही नहीं. कुछ दिन पहले ही सुनील ग्रोवर ने मिरर नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं ऐसा नहीं कह रहा कि मैं टीवी पर वापस नहीं आऊंगा, पर जनवरी तक मैं 'भारत' के लिए काम कर रहा हूं, ऐसे में किसी टीवी शो का हिस्सा बनना मेरे लिए मुमकिन नहीं.''
हालांकि फैंस के लिए राहत की बात यह है कि सुनील ग्रोवर ने पूरी तरह से छोटे पर्दे से दूर होने का फैसला नहीं किया है. वह इस वक्त अपने दूसरे काम करने में बिजी हैं और जनवरी 2019 के बाद ही छोटे पर्दे पर वापसी कर पाएंगे.
बता दें कि सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' में 'डाक्टर मशहूर गुलाटी' और 'गुत्थी' जैसे किरदार निभाने पर खास पहचान मिली है. सुनील ग्रोवर आखिरी बार शिल्पा शिंदे के साथ एक वेब सीरीज में काम करते हुए दिखाई दिए थे.