सबसे मशहूर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बंधन में बंधने के साथ ही कपिल शर्मा 24 दिसंबर मुंबई में अपने रिसेप्शन की शानदार पार्टी रखी थी. उनके रिसेप्शन में कपिल के सभी साथी कलाकार आए सिवाए एक को छोड़ कर. जी हां, कपिल का वो साथी कलाकार कोई और नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर थे.
बीते दिनों जब सुनील से पूछा गया था कि क्या वह कपिल की शादी/रिसेप्शन में शरीक होंगे? इस पर सुनील ग्रोवर ने कहा, ''हां, मैं कपिल शर्मा की मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी की हिस्सा बनने जा रहा हूं.'' सुनील ग्रोवर का यह बयान दोनों कॉमेडियन के फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं थी.
मगर सुनील ग्रोवर अपने वादे से मुकर गए और कपिल के रिसेप्शन पर नहीं आए. आखिर क्या वजह रही होगी कि सुनील कपिल के इस खास दिन पर गैरहाजिर रहे?
दरअसल कपिल के मुंबई रिसेप्शन के दिन ही कैटरीना कैफ ने एक क्रिसमस बैश होस्ट किया और उन्होंने फिल्म 'भारत' के सभी कलाकारों को बुलाया. कैटरीना के मेहमानों की लिस्ट में सुनील ग्रोवर भी शामिल थे. सुनील को कैटरीना की पार्टी में हिस्सा लेते हुए देखा गया.
देखिए कटरीना के घर से बाहर सुनील की तस्वीर
कपिल से सुनील की दूरियां जगजाहिर हैं. दोनों में अनबन कुछ इस तरह से हुई कि वे अब एक साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हैं.