नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में बताया है कि वह कपिल शर्मा के शो में निभाए गए अपने किरदार 'गुत्थी' के किरदार को मिस करते हैं. इतना ही नहीं सुनील ग्रोवर को अपने इस मशहूर किरदार के सपने भी आते हैं.

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के पहले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में सुनील ग्रोवर ने गुत्थी का किरदार निभाया था. सुनील ग्रोवर को अपने इस किरदार के लिए खासा पसंद किया जाता था.

सुनील ग्रोवर के एक फैन ने ट्विटर पर 'गुत्थी' के किरदार की तस्वीर को शेयर किया और लिखा, ''आप आएं हैं घर में हमारे वापस, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन.'' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वही लाइन है जो सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के घर में आने वाले मेहमानों के लिए बोला करते थे.

  सुनील ग्रोवर ने फटाफट अपने इस फैन को जवाब देते हुए कहा, ''वह उसे मिस करते हैं और कई बार तो वह मेरे सपने में भी आती है.''  

कपिल और सुनील की जोड़ी ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए दोनों ने दर्शकों को खूब हंसाया है. लेकिन कुछ महीने पहले हुए झगड़े के बाद सुनील ने खुद को कपिल शर्मा के शो से अलग कर लिया है.

सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में खासी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में फिर से सुधार देखने को मिल रहा है.

कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर लाइव इवेंट के जरिए ही में फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने सोनी टीवी पर सलमान खान के साथ 2 घंटे का 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' शो भी किया है. इस शो में कॉमेडियन सुंगधा मिश्रा और अली असगर भी शामिल हुए.