देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम और बचालव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइड लाइन के मुताबिक अब एक शादी में मात्र 50 लोग ही जा सकते हैं. इस पर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने तंज कसा है.उन्होंने कहा कि कॉम्पिटीशन बढ़ गया है और शादी में जाने के लिए टॉप 50 में जाना जरूरी है. पहले ये पढ़ाई और लिखाई तक सीमित था.

सुनील ग्रोवर ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा,"कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है, पहले सिर्फ पढ़ाई और नौकरी तक था!! अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है!!" सुनील ग्रोवर इन दिनों 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी हंसाने की कला से हर को वाकिफ है.

यहां देखिए सुनील ग्रोवर का ट्वीट-

कपिल शर्मा से लड़ाई

तीन साल पहले सुनील कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में गुत्थी और 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के मजेदार किरदार निभाकर घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. इस शो के जरिए सुनील ने ऐतिहासिक सफलता बटोरी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक घटना ने सबकुछ बदलकर रख दिया था. सुनील का कपिल से एक झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई.

वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में दिखाई देंगे सुनील

बात करें वर्कफ्रंट की तो सुनील ग्रोवर वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में नजर आएंगे. इस सीरीज को राहुल सेनगुप्ता और विकास बहल को-डायरेक्ट कर रहे हैं. ये वेब सीरीज अगले साल अप्रैल में स्ट्रीम होगी. वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' मुंबई में एक मिडिल क्लास हाउसिंग सोसायटी सनफ्लॉवर की कहानी है, जिसमें अलग तरह के कैरेक्टर हैं. सुनील ग्रोवर के इस सीरीज में होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी.

ये भी पढ़ें-

16 साल की अमेरिकन लड़की के Tik Tok पर हैं 10 करोड़ फॉलोवर्स, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा

छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची Sonakshi Sinha, शेयर की ये हॉट तस्वीर