सुमित राघवन की पत्नी के सामने BMW से उतरे शख्स ने किया मास्टरबेट, 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
ABP News Bureau | 20 Feb 2018 09:50 AM (IST)
सोमवार को सुमित ने अपने ट्विटर के जरिए इस मामले को सबके सामने रखा और मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.
नई दिल्ली: कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने काम से एक अलग मुकाम बनाने वाले और टीवी जगत के खासे चहेते कलाकार सुमित राघवन की पत्नी चिन्मयी सुर्वे के साथ सेक्सुअल हरासमैंट का मामला समाने आया है. सोमवार को सुमित ने अपने ट्विटर के जरिए इस मामले को सबके सामने रखा और मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. सुमित ने ट्विटर के माध्यम से बताया, ''एक सफेद रंग की BMW से उसका ड्राइवर निकला और उसने मेरी पत्नी के सामने मास्टरबेशन करना शुरू कर दिया. इससे पहले की मेरी पत्नी उसे थप्पड़ लगाती वो भाग खड़ा हुआ. ये घटना विले पार्ले ईस्ट की है. जल्दबाजी में मेरी पत्नी गाड़ी के आखिरी 4 डीजिट नोट कर पाई और वो नंबर हैं 1985. इस गाड़ी को ट्रेस किया जाना चाहिए. '' इस मामले में सुमित राघवन की पत्नी चिन्मयी सुर्वे ने विले पार्ले पुलिस स्टेशन में अंजान ड्राइवर के खिलाफ उनके घर के बाहर कथित तौर पर उनके घर के बाहर मास्टरबेशन करने को लेकर मामला दर्ज करवाया. 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार इस मामले में पुलिस की मुस्तैदी नजर आई, पुलिस ने शिकायत के मात्र 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक अगले ट्वीट में लिखा, 'शाम 4.15 बजे मैंने शिकायत दर्ज की थी और महज 2 घंटे के भीतर आरोपी पकड़ा गया. मुंबई पुलिस और विले पार्ले पुलिस स्टेशन के ऑफिसर्स को सलाम.' आपको बता दें कि सुमित राघवन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं. उन्होंने 'साराभाई वर्से साराभाई' धारावाहिक से नाम कमाया था.