Eid Al Adha 2023: बकरीद पूरे देश में आज धूमधाम से सेलिब्रेट की जा रही है. सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. ये ईद टीवी की इमली यानी सुंबुल तौकीर के लिए खास है. क्योंकि इस साल वह ईद अपनी नई मां और छोटी बहन के साथ मनाने वाली हैं. सुंबुल के पिता ने कुछ समय पहले ही दूसरा निकाह किया है. सुंबुल की नई मम्मी के साथ एक 6 साल की छोटी बहन भी आई है. तो इस साल पूरा तौकीर परिवार धूमधाम से ईद सेलिब्रेट करेगा. सुंबुल के पिता ने ईद पर फैंस को फोटोज शेयर करके बधाई दी है. उन्होंने अपनी तीनों बेटियों की तस्वीर शेयर की है. साथ ही पत्नी नीलोफर की भी फोटो शेयर की है जिसमें उनकी शक्ल नहीं दिख रही है.


सुंबुल के पिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ईद-ऊल-अदा आप सभी को मुबारक हो. उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में सुंबुल और उनकी बहन सानिया के साथ छोटी बेटी भी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में सुंबुल और सानिया अपनी नई मां नीलोफर को गले लगाई हुई हैं. नीलोफर का चेहरा नहीं दिख रहा है, बैक नजर आ रही है.






फैंस कर रहे हैं कमेंट
सुंबुल के पिता के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ईद मुबारक, कंप्लीट फैमिली पिक प्लीज देदो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ईद मुबारक पापाजी आपको और आपकी खूबसूरत फैमिली को.


ये पहली बार है जब सुंबुल की फैमिली में से किसी ने निकाह के बाद फैमिली पिक शेयर की है. सुंबुल ने एक इंटरव्यू में पापा का निकाह कंफर्म किया है. सुंबुल ने ईटाइम्स को दिए में बताया था कि वह अपने पिता के लिए बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा था- हमे सिर्फ मां नहीं मिल रही है बल्कि उनके एक छोटी बहन भी मिल रही है. मेरे पिता ने हमेशा मुझे इंस्पायर किया किया है. 


ये भी पढ़ें: KBC 15 Promo: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15' का नया प्रोमो जारी, नए फ्लेवर और ट्विस्ट के साथ आएगा शो, अमिताभ बच्चन ने दिया हिंट