Sumbul Touqeer:टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर कीअपने पिता तौकीर खान के साथ काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हैं. कुछ महीने पहले बिग बॉस 16 में नजर आई इमली एक्ट्रेस ने हमेशा अपने पिता की सराहना की है और बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी दो बेटियों को अकेले पाला. वहीं अब, सुम्बुल और उसकी बहन सानिया ने अपने पिता को फिर से घर बसाने के लिए मना लिया है. तौकीर खान अगले हफ्ते निलोफर से शादी करेंगे, जिनकी एक बेटी भी है.


पिता की दूसरी शादी से बेहद खुश हैं सुम्बुल
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने अपने पिता के खास दिन के बारे में बात करते हुए कहा, “हम बहुत खुश हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हमारे पिता की पत्नी के साथ-साथ एक नई बहन भी हमारे परिवार में शामिल होगी और हम इसे लेकर खुश हैं.


 हमारे पिता पिछले कई सालों से हमारी इंस्पीरेशन और समर्थन के सबसे बड़े स्रोत रहे हैं. सानिया और मैं उनके लिए बहुत खुश हैं. हमारे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान (उन्हें फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस 16 में देखा गया था) ने इस शादी में अहम भूमिका निभाई. मैं उनकी आभारी हूं.


फहमान के साथ झगड़े पर क्या बोली थीं सुम्बुल
सुम्बुल तौकीर को आखिरी बार बिग बॉस 16 में देखा गया था. वह ‘इमली’ के को-एक्टर और दोस्त फहमान खान के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि फहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुम्बुल और वह हमेशा दोस्त बने रहेंगे, सुम्बुल ने भी हाल ही में अटकलों के बारे में बात की थी.  जब पपराज़ी ने उनसे फ़हमान के साथ चल रहे झगड़े के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, हम बढ़िया हैं हमारा बढ़िया चल रहा है.”


सुम्बुल का आने वाला है सॉन्ग
सुम्बुल जल्द ही ‘सिंगल’ में नजर आएंगी. इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "अपकमिंग सॉन्ग  मेरी बहन, पिताजी और मेरे लिए बेहद खास है और हम इस पर अपना बेस्ट काम कर रहे हैं. इसके खास होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि मैंने और सनाया ने इसे गाया है. यह तैयार है और हम वीडियो शूट करने का इंतजार कर रहे हैं.”


ये भी पढ़ें: ZHZB Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन ‘जरा हटके जरा बचके’ का निकला अब दम, जानें- विक्की-सारा की फिल्म का कुल कलेक्शन