BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैंस बिग बॉस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दूसरे एडिशन के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीज़न की तरह, दूसरा सीज़न और ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. दरअसल बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने की कमान संभाल ली है. सुपरस्टार सलमान खान के साथ, बिग बॉस ओटीटी 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24x7 नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट और मल्टी-कैम एक्शन पेश करेगा.


बिग बॉस ओटीटी 2 का टीजर और प्रोमों जारी करके मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड शो के लिए काफी बज क्रिएट कर दिया है. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 एंथम भी रिलीज हो गया है. जिसमें सलमान खान और रफ्तार धमाल मचा रहे हैं.


बिग बॉस ओटीटी 2 एंथम रिलीज
रफ़्तार ने बिग बॉस ओटीटी 2 एंथम बनाया है. सलमान खान और रैपर ने एंथम का हुक स्टेप किया है. रैप बिग बॉस ओटीटी 2 के नए और दिलचस्प एलिमेंट के बारे में बताता है. सलमान खान और रफ़्तार स्टारर एंथम का टाइटल ‘लगी बगी’ है और टैग लाइन "इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी" है. वीडियो में सलमान खान और रफ्तार खूब डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 


बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल की गई हैं कईं नई चीजें
प्रोमो वीडियो सलमान खान द्वारा इस सीजन की थीम पेश करने के साथ शुरू होता है. जिसमें सलमान खान बताते हैं कि इस सीज़न में बहुत सी नई चीज़ों को शामिल किया गया है और ऑडियंस के पास गेम पर अल्टीमेट पावर होगी. इस सीज़न में लाइव इंटरएक्टिविटी होगी जिसका मतलब है कि दर्शक राशन सहित तमाम कार्यो को कंट्रोल कर सकेंगे. मल्टीकैमरा स्ट्रीमिंग भी पेश की गई है ताकि दर्शक घर के हर कोने में हो रही हर चीज को देख सकें. लाइव चैटिंग सहित कई और चीजें इस सीजन को खास बनाने वाली हैं.



बिग बॉस ओटीटी 2 कब से होगा प्रीमीयर
बिग बॉस ओटीटी 2 17 जून से ऑन एयर होने जा रहा है. यह इस बार जियो सिनेमा पर लाइव होगा. बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें संभावना सेठ, फैसल शेख, अंजलि अरोड़ा, पूजा गोर से लेकर उमर रियाज तक शामिल हैं हालांकि अभी तक बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई हैं.


ये भी पढ़ें: -Miss World 2023 In India: 27 साल बाद इंडिया में होने जा रहा है मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन, 130 देश की कंटेस्टेंट होंगी शामिल