बिग बॉस 12: आज वापस आएगा 'सुल्तानी अखाड़ा', जीतने वाले को मिलेगी बेहद ही खास पावर
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2018 03:39 PM (IST)
कलर्स टीवी की ओर से आज के 'सुल्तानी अखाड़े' का प्रोमो जारी कर दिया गया है.
टीवी के सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार आने वाला है. पहले दिन घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लेने के बाद आज सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इतना ही नहीं आज के एपिसोड में इस सीजन का पहले 'सुल्तानी अखाड़ा' की जंग भी होने वाली है. कलर्स टीवी की ओर से आज के 'सुल्तानी अखाड़े' का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. सीजन की थीम की तरह सुल्तानी अखाड़े में भी पहले टक्कर जोड़ी और सिंगल कंटेस्टेंट के बीच होने वाली है. प्रोमो की शुरुआत में ही सलमान खान ने कहा है कि पहली 'सुल्तानी अखाड़ा' जंग खान बहनों और दीपिका-सृष्टि के बीच होगी. लेकिन इस बार सुल्तानी अखाड़े की जंग में खास बदलाव करते हुए जीतने वाले जोड़ी को खास इनाम भी दिया जाएगा. Bigg Boss 12: घरवालों ने अनूप जलोटा को भेजा टॉर्चर रूम, सजा में करना पड़ा ये काम सुल्तानी अखाड़ा के अलावा आज के एपिसोड में वरुण धवन शो में सलमान खान का साथ देने के लिए आएंगे. कलर्स टीवी की ओर से जो प्रोमो जारी किए गए हैं उनमें वरुण डांस परफॉर्मेंस के साथ घर में गाना गाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीकेंड का वार: वरुण धवन ने ऐसे उठाया सलमान खान की शादी का जिम्मा, देखें वीडियो