मुंबई: जाने-माने फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कोरोना काल के खत्म होने के बाद की फिल्मी दुनिया पर पड़ने वाले असर पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में आज कहा, "शूटिंग के वक्त अब किस तरह के एहतियात बरते जाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है. ज्यादातर परेशानियां उन लोगों को होंगी, जो शूटिंग करते हैं. मैं नहीं जानता कि वैक्सीन के अभाव में किस तरह से 250 लोग एक साथ शूटिंग करेंगे. क्या आप सभी का टेस्ट करेंगे और उसके बाद आउटडोर शूट पर जाएंगे? हमारे लिए यह मुश्किल भरा दौर है, लेकिग दिहाड़ी मज़दूरों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. हमें उनकी मदद‌ करनी चाहिए."


पिछले साल आये हॉटस्टार के हिट वेब शो 'हॉस्टेजेस' के निर्देशक सुधीर मिश्रा शो के आज रात से (सोमवार से शुक्रवार, रात 10.30 बजे) स्टार‌ पर दिखाए जाने को लेकर आयोजित एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. एबीपी न्यूज़ भी इस अनूठे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बना.


सुधीर मिश्रा ने आगे कहा, "इसके बाद हमारे जीने का अंदाज बदल जाएगा. सतर्क रहना हमारी आदतों में शुमार हो जाएगा. हमें नहीं पता कि लोग दोबारा फिर कब से थिएटर में जाना शुरू करेंगे. ऐसे में शायद ओटीटी प्लेटफॉर्मों की महत्ता बढ़ जाएगी. शायद बड़ी फिल्में सीधे तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर रिलीज हों. अगले एक-डेढ़ सालों में हमें इसका भी अंदाजा लग जाएगा."


उन्होंने कहा कि थिएटर के जरिए फिल्मों को होने वाली आय में भारी कमी आ सकती है, जिसके चलते इससे होने वाली आय बुरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो सरकार को थिएटर मालिकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.


सुधीर मिश्रा ने मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए कहा, "हमें सबकुछ एक नये नजरिए से देखना होगा. हमें धारावी जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत कुछ करना होगा. यह अमीर लोगों का वायरस है, जिससे गरीब लोग संक्रमित हुए हैं और इन्हीं लोगों को इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकानी होगी. ये गरीब लोग छुट्टियां मनाने के लिए चीन अथवा स्पेन नहीं गये थे."


उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक समुदाय विशेष को जिम्मेदार ठहराने को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई और कहा कि हमें इसे सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए और न ही इसपर कोई राजनीति करनी चाहिए.


इस डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधीर मिश्रा ने 'हॉस्टेजेस' के स्टार प्लस पर दिखाए जाने को लेकर खुशी जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीवी के पारिवारिक दर्शकों को भी यह सीरीज़ बेहद पसंद आएगी. सुधीर मिश्रा ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस सीरीज़ के अगले सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसकी एडिटिंग चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मई के अंत तक इस शो के आने की संभावना है.


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो में अहम भूमिकाएं निभाने वाले रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा ने भी हिस्सा लिया और शो में काम‌ करने को लेकर अपने अनुभवों पर बात की.