Sudhanshu Pandey On Priyanka Chopra: सुधांशु पांडे टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ मे वनराज का रोल निभाकर घर-घर फेमस हो चुके हैं. वर्सेटाइल एक्टर टर्न सिंगर कुछ ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों जैसे ‘खिलाड़ी 420’, ‘सिंह इज किंग’, ‘सिंघम’, ‘रोबोट 2.0’, ‘द मिथ’ में भी नजर आ चुके हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड की पोल खोलने की जमकर तारीफ की.


ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान  सुधांशु ने प्रियंका चोपड़ा जोनास की इंडस्ट्री में बुलिंग करने को लेकर दिए गये बयान पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की जर्नी को भी याद किया जब उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर्स को कुछ कंडीशन रखे जाने के चलते ठुकराना प़ड़ा था.


सुधांशु पांडे ने प्रियंका की जमकर तारीफ की
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते हुए सुधांशु ने कहा, "सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जो कुछ भी शेयर किया है उसे बोलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है. वह एक सेल्फ मेड महिला हैं और उन्होंने कहां से शुरुआत की और कहां तक ​​पहुंची हैं." सुधांशु ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक है. वह अमेरिका में पैदा भी नहीं हुई थी और वह अमेरिका में पली-बढ़ी भी नहीं थी. ऐसा नहीं की वह किसी मीडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई थी और फिर वहां पहुंची. वह भारत से है और एक सेना अधिकारी की बेटी. उनकी जर्नी इनक्रेडिबल है.


कुछ लोगों का इंडस्ट्री में एकाधिकार है
सुधांशु ने कहा,  “ प्रियंका ने बॉलीवुड को लेकर जो कहा है वह बिल्कुल सही है. किसी भी आउटसाइर के लिए इस इंडस्ट्री में जगह बनाना बहुत मुश्किल है. लक है, किस्मत है और बहुत मेहनत है, यह सब इस जर्नी का हिस्सा है लेकिन इस इंडस्ट्री के लोगों द्वारा बनाई गई उस ढाल को तोड़ पाना एक बहुत बड़ा सवाल है. लोग, वे इंडस्ट्री चलाते हैं और उनका एकाधिकार है. उनके सर्कल में आना मुश्किल हो गया है और जब तक वे नहीं करेंगे तब तक वे आपको अपने घेरे में नहीं आने देंगे. यही फैक्ट है."


सुधांशु ने कई बड़े प्रोजेक्ट ठुकराने पड़े थे
सुधांशु ने आगे खुलासा किया कि कैसे उन्हें लीड के तौर पर कई बड़े प्रोजेक्ट ऑफर किए गए लेकिन उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया क्योंकि वह किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाना चाहते थे. उन्होंने कहा, "मेरे पास बहुत बड़े मेकर्स से ऑफर आए थे. मुझे कई बड़े ऑफर मिले थे. प्रोजेक्ट्स.. कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लीड किरदारों के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था. हालांकि, उनकी शर्तें थीं जो मैं कभी नहीं मानूंगा. बात ये है कि हम सभी सेल्फ मेड लोग हैं और इस वजह से मैं गलत कारणों से किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाना चाहता था. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा काम न करें जिससे हमें भविष्य में पछताना पड़े. मैंने कुछ चीजें नहीं कीं जो मुझसे अपेक्षित थीं और इसलिए मुझे वे प्रोजेक्ट नहीं मिले."


Vaibhavi Upadhyay Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत