अपनी शॉर्ट फिल्म में किसी 'खास' का इंतजार कर रहे हैं शरद मल्होत्रा?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Sep 2018 11:21 AM (IST)
टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा अपने नए प्रोजेक्ट के लिए खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. वह अपनी नई शॉर्ट फिल्म 'शी इज द वन' के लिए लोगों के प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रहे हैं. अनीता पटेल की तरफ से निर्देशित फिल्म यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी. शरद मल्होत्रा बतौर एक्टर इस शॉर्ट फिल्म में प्यार की तलाश में नजर आने वाले हैं. शरद इस शॉर्ट फिल्म में शौर्य की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. उनका किरदार प्यार की भावनाओं के बारे में बहुत गहराई से महसूस करता है. शौर्य इस फिल्म में प्यार की तलाश में हैं. फिल्म में उनका अंदाज़ काफी रोमांटिक और एक जेंटल मैन का होने वाला है. वह अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रहे हैं, और नए प्यार की तलाश में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके अपोजिट नजर आने वाली लड़की का किरदार श्रुति के तौर पर नजर आने वाली हैं. जो शरद से एक डेट के दौरान मिलती हैं. लेकिन क्या श्रुति ही शरद की वह वो 'वन' हैं जिसके लिए इस शॉर्ट फिल्म का नाम दिया गया है? शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर पर डालते हैं एक नजर