Khatron Ke Khiladi 12: टीवी एक्ट्रेस श्रीति झा (Sriti Jha) इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में दिखाई दे रही हैं. श्रीति झा छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) से पॉपुलैरिटी हासिल है. हालांकि, उनका शो ‘सौभाग्यवती भव:’ भी काफी सुपरहिट हुआ था. खैर, अब श्रीति खतरों का सामना कर रही हैं और हाल ही में, उन्होंने रियलिटी शो के बारे में बात की है.


श्रीति झा ने ‘टेलीचक्कर’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, आखिर क्यों उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ को छोड़कर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को हां कहा. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, वह कुछ नया करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं पता. जब मुझे शो का ऑफर मिला तो मैंने सिर्फ "हां" कहा और सोचा कि, कुछ अलग होगा और स्टंट देखने के बाद मैं हैरान हूं, लेकिन मुझे अपने फैसले पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.”


श्रीति झा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि, उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी, इसके बावजूद उन्हें अच्छे ऑफर मिले. एक्ट्रेस ने कहा, “जर्नी शानदार रही है और मैंने इस इंडस्ट्री में बहुत कुछ सीखा है और आगे बढ़ी हूं. मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन काम पर सब कुछ सीखा और सौभाग्य से सबसे अच्छे प्रोडक्शन हाउस और स्टार कास्ट के साथ काम किया है. मैंने पूरी लगन से काम किया.”


श्रीति झा ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. वह आए दिन अपने जबरदस्त स्टंट से सभी को हैरान कर रही हैं. टीवी की बहू को शो में स्टंट करते देखना उनके फैंस के लिए एक्साइटमेंट से भरा है.


यह भी पढ़ें


Koffee With Karan 7: इस शादीशुदा एक्टर से शादी करना चाहती हैं सारा अली खान, करण जौहर के चैट शो में किया खुलासा


बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट