Bigg Boss 12: श्रीसंत का दावा- सुरभि बनेगी विजेता, देखें वीडियो
एबीपी न्यूज | 06 Dec 2018 08:37 PM (IST)
Bigg Boss 12: श्रीसंत ने दावा किया किया है कि सुरभि राणा इस शो की विजेता बन सकती हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के खत्म होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी विजेता के नाम को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं. एक टास्क में हिस्सा लेते हुए श्रीसंत ने सुरभि राणा के शो जीतने का दावा किया है. श्रीसंत ने सुरभि के अब तक के खेल को देखते हुए उसके विजेता बनने की बात कही है. दरअसल, बिग बॉस के घर में आज कैप्टेंसी टास्क होने वाली है. इस टास्क के लिए सुरभि राणा और रोहित दावेदार बने हैं. दोनों ही दावेदारों को टास्क जीतने के लिए ज्यादा से ज्यादा कंटेस्टेंट अपनी साइड करने हैं. यही काम करते हुए रोहित जब श्रीसंत से समर्थन मांंगते हैं तो उनके हिस्से में ना आती है. सुरभि के विजेता बनने का दावा करते हुए श्रीसंत कहते हैं, ''सुरभि इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट है. वह इस सीजन में तीन बार कैप्टन बनी है. जिस तरह से उनसे ये सीजन खेला है वही विजेता बनेगी.'' बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही सुरभि राणा के टास्क जीतकर विजेता बनने की बात सामने आ चुकी है. इस सीजन में सुरभि राणा ने सबसे ज्यादा बार कैप्टन बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वहीं इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को डबल इविक्शन का झटका भी लग सकता है.