रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते जोरदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. टिकट टू सेमीफाइनल टास्क में पहले तो दीपक, सुरभि और रोहित की दोस्ती में दरार आ गई, उसके बाद सोमी ने भी दीपक पर धोखा देने के गंभीर इल्जाम लगाए. सोमी के आरोपों से दुखी होकर दीपक ने एक बार फिर खुद को चोटिल करने की कोशिश की है. दीपक के खुद को नुकसान पहुंचाने की जानकारी कलर्स टीवी के जारी किए गए नए प्रोमो से सामने आई है. इस प्रोमो में पहले तो रोमिल, दीपक के साथ बात कर रहे होते हैं. फिर तभी अचानक दीपक वहां से उठकर ट्रेडमिल पर भागने लगते हैं. बुरी तरह से थक जाने के बावजूद भी दीपक ट्रेडमिल पर दौड़ते रहते हैं. रोमिल और सोमी दीपक को रोकने की कोशिश करते हैं, पर वो नहीं मानते. इतना ही नहीं तभी दीपक गार्डन एरिया में स्विमिंग पूल के पास आकर बैठ जाते हैं और उसमें भरे पानी में खुद को डूबो लेते हैं. हालांकि ऐसा करते हुए दीपक को क्या नुकसान हुआ यह तो आज का एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही सामने आ पाएगा. Bigg Boss 12: टीआरपी रेटिंग्स में शो को लगा बड़ा झटका, टॉप 20 से बाहर हुआ इससे पहले भी दीपक ने सोमी के आरोपों से दुखी होकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. जब करणवीर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तब तक दीपक अपने दोनों हाथों को चोटिल कर चुके थे. अब देखना दिलचस्प है कि ये दीपक वाक्य ऐसा दुखी होकर कर रहे हैं या फिर ये सब उनकी नई रणनीति का हिस्सा है.