रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज के एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया को आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार इविक्शन में आए ट्वि्स्ट की वजह से मेकर्स ने इस टास्क में बदलाव करने का फैसला किया है.
दरअसल, पिछले हफ्ते मेघा, रोमिल, दीपिका, जसलीन और दीपक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. पर शनिवार को सुरभि और श्रीसंत के झगड़े की वजह से घर का माहौल काफी खराब हो गया था. इसी को देखते हुए सलमान खान ने शनिवार को ही इविक्शन को टालने का फैसला कर लिया था.
सलमान खान ने रविवार को कंटेस्टेंट्स को खुशखबरी देते हुए बताया कि इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट्स घर से बेघर नहीं होगा. हालांकि सलमान खान ने नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के लिए एक ट्विस्ट पहले ही तय कर लिया था. इस ट्विस्ट की वजह से मेघा, रोमिल, दीपिका, जसलीन और दीपक इस हफ्ते भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं.
इन कंटेस्टेंट्स के पहले ही नॉमिनेट होने की वजह से आज बिग बॉस के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेकर्स ने फैसला किया है कि वह इस हफ्ते कोई नई नॉमिनेशन टास्क नहीं रखेंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है नॉमिनेशन टास्क के साथ लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी टास्क में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.