टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ने कड़े संघर्ष के बाद शोहरत और दौलत हासिल की है. आज भी एक ऐसे ही स्टार की बात कर रहे हैं. जो अब एक लैविश लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. हालात ये थे कि इन्होंने गुजारा चलाने के लिए घर के गहने तक बेच दिए थे.

करण टैकर ने संघर्षों के बाद हासिल की सफलता

दरअसल हम बात कर रहे हैं हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ और सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ स्टार करण टैकर की. करण ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं बल्कि चार्मिंग लुक से भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि करण ने अपने लाइफ में बेहद बुरा वक्त देखा है और काफी मेहनत के बाद वो सफलता का मुकाम हासिल कर पाए हैं.

पिता संग गारमेंट बिजनेस करते थे करण

करण टैकर ने इसका खुलासा खुद अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. एक्टर ने फ्री प्रेस से बात करते हुए लाइफ के बुरे दिनों को याद किया. एक्टर ने बताया कि, ‘17 साल पहले वो पिता के साथ गारमेंट का बिजनेस करते थे. लेकिन 2008 में मंदी की वजह से उनके इसमें काफी नुकसान हुआ था. इसलिए बिजनेस बंद करना पड़ा. लेकिन आज में जहां हूं वहां बहुत खुश और संतुष्ट हूं.’

गुजारे के लिए एक्टर ने बेचे थे गहने

वहीं इससे पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया था कि, ‘गारमेंट बिजनेस में नुकसाल के बाद उन्होंने बुरा दौर देखा. उन्हें गुजारे के लिए घर के गहने बेचने पड़े और घर छोड़कर फैमिली के साथ एक गोदाम में शिफ्ट होना पड़ा.’ इसके बाद कऱण ने एक्टिग की तरफ रुख किया और उनकी किस्मत बदल गई. बता दें कि करण हाल ही में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें - 

माथे पर तिलक, गले में भगवान का लॉकेट...बर्थडे पर ट्रेडिशनल लुक में सारा, पैप्स के साथ काटा केक