Sourav Ganguly 125 Crore Deal: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के शो दादागिरी को काफी पसंद किया गया. इस शो ने बंगाली टीवी में उन्हें बहुत पॉपुलर कर दिया. अब खबरें हैं कि उन्होंने दादागिरी को छोड़ दिया है और दो नॉन फिक्शन शोज साइन किए हैं. सौरव गांगुली के स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ की डील साइन करने की खबरें हैं.

बिग बॉस बांग्ला में दिखेंगे सौरव गांगुली?

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली के बिग बॉस बांग्ला और एक नए क्विज शो को होस्ट करने की खबरें हैं. क्विज शो के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. खबरें हैं कि दोनों शो जुलाई 2025 से शुरू होंगे. बिग बॉस बांग्ला में इस बार नया ड्रामा देखने को मिलेगा. इस डील को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. 

इसी के साथ टीवी के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, 'स्टार जलशा के साथ एसोसिएट होने से मैं बहुत खुश हूं. टीवी ने मुझे लोगों से कनेक्ट करने के लिए एक खास रास्ता दिया है. इसी वजह से में चैनल के साथ एसोसिएट कर पाया. अब हम नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के जरिए स्टोरीटेलिंग के नए चेप्टर को शुरू कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं क्रिकेट फील्ड के अलावा लोगों से कनेक्ट करने की पावर में विश्वास करता हूं और टीवी मुझे ये करना का मौका देता है. मैं फ्रैश फॉरमेट और रियल स्टोरी जो इंस्पायर और एंटरटेन करती हैं को एक्सप्लोर कर पाता हूं.'

बता दें कि बिग बॉस बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है. हर भाषा में इसे काफी पसंद किया जाता है. हिंदी में तो बिग बॉस 18 सीजन आ चुके हैं. बिग बॉस हिंदी को सलमान खान होस्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: पहले मंडे घटी कमाई फिर भी 'केसरी 2' ने कर दिया कमाल, 'देवा' को दी मात, जानें- 4 दिनों का कुल कलेक्शन