Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी. अब बीते दिन 23 जून को दोनों की शादी को एक साल पूरा हुआ. इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया. कपल ने अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी भी रखी. जिसके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.
जहीर-सोनाक्षी ने सेलिब्रेट की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपनी एनिवर्सरी पार्टी रखी. इस पार्टी में उनके एक्ट्रेस की मां के अलावा राजकुमार राव और हुमा कुरैशी संग कई स्टार्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी के वीडियो औऱ फोटोज धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक में कपल जबरदस्त डांस करता दिखा.
हुमा संग थिरके सोनाक्षी-जहीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी खास दोस्त हुमा संग ठुमके लगाते दिखे. वीडियो की शुरुआत जहीर और हुमा से होती है. जो ‘तेरी राहों में बैठे हैं दिल थामके’ गाने पर डांस करते दिखे. इसी बीच सोनाक्षी की भी शानदार एंट्री होती है. तीनों की तिगड़ी ने इटरनेट का पारा हाई किया हुआ है. यूजर्स भी उनके मूव्स पर दिल हार बैठे हैं. वीडियो को अभी तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. उन्होंने एक्टर जहीर इकबाल संग 23 जून 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इन दिनों सोनाक्षी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में हैं. जो 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसलिए एक्ट्रेस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटिड हैं.
ये भी पढ़ें-
बैकलेस ड्रेस में फिर अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, समुद्र किनारे दिए सिजलिंग पोज