भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में विश्वकप खेल रहे हैं. इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रैंड एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रोहित मैदान पर कुछ और हैं और असल जिंदगी में उनका चेहरा कुछ और ही है. दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक फैन ने ट्विटर पर रोहित के अचीवमेंट को लेकर एक ट्वीट करते हुए पूछा कि उन्होंने आखिर सोफिया को डेट क्यों किया. फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा फोर्ब्स के अनुसार भारत के दूसरे सबसे अमीर सेलिब्रेटी हैं और स्पोर्ट्स बेवसाइट ईएसपीएन के मुताबिक सातवें सबसे पॉपुलर एथलीट है. अब रोहित की औकात सोफिया हयात को ही डेट करने की है तो हम क्या करें ?.
इस ट्वीट के जवाब में सोफिया ने कहा कि रोहित मैदान पर कुछ और हैं और बाहर कुछ और ही उनकी कहानी है. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है उसने क्या हासिल किया है वह महत्वपूर्ण नहीं होता है. सोफिया ने ट्वीट किया, ''नहीं ! मैं किसी व्यक्ति की वैल्यू इससे नहीं करती कि उसके पास क्या है. उनकी सभी उपलब्धियां मैदान के अंदर हैं.मैदान के बाहर नहीं. मेरे लिए सबसे ज्यादा सच मायने रखता है. वह उनके पास नहीं है. पिच पर वह कुछ और हैं और पिच के बाहर उनकी अलग कहानी है.''
बता दें कि रोहित शर्मा की शादी रितिका सजदेह हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है. वह इस वक्त इंग्लैड में हैं और शानदार फॉर्म में में हैं. उन्होंने अब तक दो शतक लगाया है. पिछले मैच में वो जल्द आउट हो गए थे.
यह भी देखें