Smriti Irani On Her TV Show Journey: स्मृति ईरानी कभी टीवी की क्वीन कही जाती थीं. उन्हें एकता कपूर के शो ‘क्यों सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से पहचान मिली थी. ‘क्योंकि’ उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ था. हालांकि, टीवी में अपने पैर जमाने के लिए स्मृति ने खूब पापड़ बेले हैं. पाई-पाई कमाने के लिए स्मृति ने बहुत संघर्ष किया है. यहां तक कि वह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक काम करती रहीं, लेकिन एक रोज उन्हें जॉब से अचानक निकाल दिया गया था.


स्मृति ईरानी ने साल 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम जोहर है और बेटी का नाम जोइश है. स्मृति ईरानी ने हाल ही में रेडियो जॉकी नीलेश मिश्रा संग बातचीत में उस मोमेंट को याद किया, जब प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को काम से निकाल दिया गया था. एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ने बताया वह प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम अधिकारी के शो ‘कुछ दिल से’ में बतौर होस्ट काम कर रही थीं, लेकिन उनके जाने के बाद ये शो भी नहीं चला था.


प्रेग्नेंसी में शो से किया गया बाहर
स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक, मैं गौतम अधिकारी के शो की शूटिंग कर रही थी. मैं शो को होस्ट किया करती थी. मैं 24 या 25 साल की थी, जब मैं अपने बेटे के साथ प्रेग्नेंट थी. मेरे पास पैसे नहीं थे, काम पर नई थी. मैंने नौंवे महीने के आखिरी दिन तक काम किया, ताकि मैं अपनी प्रेग्नेंसी के लिए छुट्टी लेना चाहती थी. दूसरे दिन मुझसे कहा गया- ‘आपको बर्खास्त किया जाता है’ और मीता वशिष्ट को रिप्लेस किया गया था. मैंने उनसे कहा था कि शो नहीं चलेगा, क्योंकि मैं एपिसोड की स्क्रिप्ट लिखती थी. वह शो नंबर वन था, क्योंकि मैं स्क्रिप्ट लिखती थी. आपको नई एंकर मिल जाएगी, लेकिन स्क्रिप्ट राइटर कहां से मिलेगी?”


स्मृति ईरानी की जुबान को कहा गया ‘काली’
स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके छोड़ते ही शो बहुत जल्दी बंद हो गया. एक्ट्रेस ने कहा, “जैसे ही मैंने शो छोड़ा, वो जल्द ही बंद हो गया. लोग कहते हैं कि मेरी काली जुबान है, लेकिन मुझे पता था कि मैं उस शो में क्या कर रही थी.” इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने मिसकैरेज पर भी दर्द बयां किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि मिसकैरेज के दौरान एक्ट्रेस डबल शिफ्ट किया करती थीं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज