Smriti Irani Throwback Video: केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने काफी समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही थीं. दरअसल स्मृति 35 साल बाद गुरुग्राम की उन गलियों में पहुंची जहां वो पहले रहा करती थी. वीडियो में स्मृति अपने घर की यादों को साझा करते हुए दिखीं.


स्मृति जब उस इलाके की गलियों में पहुंची जहां वो पहले रहा करती थी तो घर के आस-पास का बदला नजारा देख वो इमोशनल हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं. स्मृति ने सोचा कि वहां उनका घर मौजूद होगा लेकिन अब उनके घर की जगह पर कुछ और बन गया है.


पुरानी यादों को साझा करते हुए स्मृति ने बताया कि उन्हें पहले अपना घर इतना बड़ा लगता था कि झाड़ू पोछा करना भी बहुत मुश्किल लगता था. स्मृति ने बताया कि कैसे उनकी गलती की वजह से स्टोर रूम में आग लग गई थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें एक डॉल पसंद थी जिसकी कीमत 130 रुपए होने के कारण वो उसे खरीद नहीं पाईं. उस वक्त उनके पास इतने पैसे नहीं थे.






अपने मोहल्ले में घूमते हुए स्मृति ने स्वादिष्ट पकवानों का भी लुफ्त उठाया. मोहल्ले में ही बिकने वाली डोडा बर्फी को उन्होंने बेस्ट बताया. गौरतलब है कि स्मृति का ये वीडियो एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'होम' के प्रमोशन का हिस्सा है. इस प्रमोशन के जरिए सेलिब्रिटी अपने पुराने घरों से जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं. वेब सीरीज 'होम' 21 सितंबर से ऑल्ट बालाजी डिजिटल एप पर प्रसारित होगा.


आपको बता दें इस वक्त स्मृति ईरानी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इसके पहले उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाला था. स्मृति ईरानी साल 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने कुछ म्यूजिक एल्बम और टेलीविजन सीरियल्स में काम किया. स्मृति को एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनके किरदार 'तुलसी' के लिए देश भर में जाना जाता है.


इन हीरोइनों के पति को देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, किसी ने कहा Beauty And The Beast तो कोई देखते ही बोला बेमेल


ढलती उम्र में पत्नियों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगे ये हीरो, एक की तो GF भी हो गई प्रेग्नेंट