इन हीरोइनों के पति को देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, किसी ने कहा Beauty And The Beast तो कोई देखते ही बोला बेमेल
Actress Troll For Husband Choice: इस मामले में हीरोइनें भी काफी दिल फेंक दिखाई देती हैं और उम्र, जाति सब कुछ भूलकर ऐसा हमसफर चुन लेती है कि उनपर Beauty And The Beast जैसे टैग लग जाता है. आगे की स्लाइड्स में देखिए ग्लैमर की दुनिया की ऐसी ही जोड़ियां जहां बला सी खूबसूरत हीरोइनों के पति को देखकर उनके फैंस ने भी अपना माथा पीट लिया... (फोटो- इंस्टाग्राम)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी का. इस हसीना ने पहला शादी तोड़ने के बाद प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन के साथ सात फेरे लिए. इस जोड़ी को देखर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई थीं. हालांकि ये हसीना अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी से जहां उनके भाई की नाराजगी की खबरें आई थीं तो वहीं देवोलीना के फैंस को भी उनकी और शाहनवाज शेख के जोड़ी पसंद नहीं आई. शादी के बाद देवोलीना को उनके पति के कारण काफी ट्रोल भी किया गया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
जूही चावला का करियर जब शिखर पर था तब उन्होंने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ शादी रचा ली थी. जय मेहता जहां जूही चावला से 6 साल बड़े हैं तो वहीं फैंस को ये जोड़ी भी बेमेल ही लगती है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
दिवंगत आदाकारा श्रीवेदी और बोनी कपूर की जोड़ी भी फैंस को पसंद नहीं आती थी. बता दें कि बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी के साथ शादी रचाई थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
टेलीविज स्टार दीपिका सिंह जहां एक्टिंग के साथ साथ शानदार ट्रेडिशनल डांस को लेकर मशहूर हैं तो वहीं अपनी खूबसूरती से भी हर किसी के दिल पर राज करती हैं लेकिन फैंस दीपिका के पति के चुनाव को लेकर जरा उनसे खफा दिखाई देते हैं. दीपिका ने अपने शो दीया और बाती हम के प्रोड्यूसर राहित राज गोयल के साथ शादी रचा ली थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)