Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: एकता कपूर के फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फिर से वापस आने का ऐलान हो गया है. नए सीजन में एक बार फिर पुराने एक्टर्स का री-यूनियन होने जा रहा है. अब शो को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं.

इस सीरियल की मेकर एकता कपूर ने इस पॉपुलर शो के दोबारा वापसी करने की खबर दी है. अब इस शो पर काम शुरू हो चुका है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अब शो के कलाकारों ने इसके लिए शूटिंग शुरू कर दी है. तमाम प्रोटोकॉल के साथ अब शो के किरदार एक बार फिर इसका हिस्सा बनना जा रहे हैं.

शो में वापसी करने के लिए तैयार हैं तुलसी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल तो खूब पसंद किया ही गया था लेकिन शो में तुलसी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. अब खबरें आ रही हैं कि तमाम सिक्योरिटी के बीच स्मृति ईरानी भी इस शो की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

मौनी रॉय और अमर उपाध्याय की भी हो रही है वापसी?शो में फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा शो में मिहिर ईरानी का किरदार निभा रहे अमर उपाध्याय भी इस मोस्ट अवेटेड शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

शो के बारे में क्या है ताजा जानकारी?इंडियन फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट को ज्वॉइन करने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक, पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी ये दोनों एक्ट्रेस इस नए सीजन मैं कैमियो में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय सीक्वल के प्रोमो को जल्द शूट करने वाली हैं. बता दें इस बात को लेकर अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

कब देखने को मिलेगा नया सीजन?क्योंकि सास भी कभी थी के इस नए सीजन में 150 एपिसोड होने वाले है जिसके पीछे वजह बताई जा रही है. मेकर्स की तरफ से खुलासा किया गया है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले सीजन में 2000 का आंकड़ा पार करने के लिए बस 150 एपिसोड की कमी रह गई थी जिसकी वजह से इस नए सीजन के सिर्फ 150 एपिसोड को तैयार किया जाएगा. शो की मेकर एकता कपूर इस मोस्ट अवेटेड सीरियल का ऑफिशियल ऐलान जून 2025 में कर सकती हैं.