टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने शादी रचा ली है. दोनों ने 16 नवंबर को वृंदावन में सात फेरे लिए. वहीं आज स्मृति ईरानी ने शादीशुदा कपल को बधाई देते हुए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वहीं, इस खुशखबरी के बाद स्मृति ईरानी ने भी इस कपल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
अश्लेषा और संदीप की शादीअश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की लव स्टोरी किसी टीवी सीरियल से कम नहीं रही. सालों की दोस्ती और साथ बिताए 23 साल के लंबे सफर के बाद दोनों ने 16 नवंबर को वृंदावन में शांत और बेहद खूबसूरत तरीके से शादी कर ली. हाल ही में इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस भी भावुक हो गए. तस्वीरें साझा करते हुए अश्लेषा और संदीप ने लिखा, “और इस तरह हम मिस्टर एंड मिसेज के नए सफर में कदम रख रहे हैं. परंपरा ने खुद हमारे दिलों तक अपना रास्ता बना लिया. हम इस पल के लिए बेहद आभारी और खुश हैं.”
बता दें, अश्लेषा और संदीप की मुलाकात 2002 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट पर हुई थी. ऑन-स्क्रीन दोनों ने देवर-भाभी का किरदार निभाया था, लेकिन ऑफ-स्क्रीन उनकी दोस्ती धीरे-धीरे एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई. सालों बाद इस रिश्ते ने अब शादी का रूप ले लिया.