Shehnaaz Gill And Sidharth Shukla Adhura Song First Look Poster: टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के अचानक निधन से टीवी जगत में शोक का माहौल फैल गया था. 2 सितंबर को बिग बॉस-13 विनर ने अंतिम सांस ली थी. जिसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस से लेकर दोस्त और फैमली तक सदमे में हैं. इन सबके बीच एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो है सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill). सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन से पहले ही शहनाज गिल के संग के म्यूजिक वीडियो में काम किया था. अब ये म्यूजिक वीडियो 21 अक्टूबर को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.


सिडनाज का आखिरी सॉन्ग


बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी सॉन्ग अधूरा का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है. अधूरा (Adhura) सॉन्ग के पोस्टर को सिडनाज के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के सॉन्ग अधूरा को श्रेया घोषाल ने गाया है. इस सॉन्ग में अब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी आखिरी बार नजर आने वाली है. फैंस के लिए ये गाना बेहद ही खास है. श्रेया घोषाल ने अधूरा सॉन्ग के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, वह एक स्टार थे और हमेशा ही रहेंगे... लाखों दिलों का प्यार हमेशा के लिए चमकता रहेगा.






हमारे...अधूरे गाने...अधूरा पर फिर भी पूरा रहने वाला है. हर फैन का ख्वाब है सिडनाज का ये आखिरी सॉन्ग, हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहने वाला है. ये सॉन्ग 21 अक्टूबर को रिलीज होगा. सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से पहले शहनाज गिल के संग जिस म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे थे उसका टाइटल हैबिट था. हालांकि उनके निधन ने सबकुछ बदलकर रख दिया. ऐसे में मेकर्स ने टाइटल बदलकर अधूरा रख दिया. अधूरा के फर्स्ट लुक पोस्टर में टैग लाइन लिखा हुआ है- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी, एक सिडनाज का गाना.


ये भी पढ़ें..


Aryan Khan Case: शाहरुख-गौरी के सपोर्ट में उतरे कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक, बोले- SRK को टॉर्चर ना किया जाए


Hema-Esha Deol: सालों बाद बेटी ईशा का बड़ा खुलासा- हमे देर रात घूमने भी नहीं देती थीं मां, और जब दूसरे स्टार्स के साथ शूटिंग करती थीं तो...