Siddharth Nigam Replaced: जनवरी 2025 में अजय देवगन के भांजे अमान देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो फिल्म आजाद में दिखे. फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी भी थीं. हालांकि, फिल्म चली नहीं. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. अब एक्टर सिद्धार्थ निगम की मां ने बताया कि ये फिल्म सिद्धार्थ को ऑफर हुई थी. सिद्धार्थ ने लगभग 2 साल तक इसका इंतजार किया था. लेकिन अचानक से उन्हें फिल्म से बाहर करके अमान देवगन को ले लिया.

सिद्धार्थ की मां ने किया रिएक्ट

इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में आजाद फिल्म को लेकर सिद्धार्थ की मां ने कहा, 'अभी हाल ही में आजाद मूवी जो आई थी पता नहीं बोलना चाहिए कि नहीं. लेकिन मुझे मतलब ऐसा लग रहा है कि बोलना चाहिए. इसको लेकर मैं गई और मीटिंग हुई और हम एक साल तक इंतजार में थे. पूरी स्क्रिप्ट पढ़ाई गई. अभी जो आजाद आई. अभी आपने जो बात की थी उस पर मुझे अचानक से क्लिक हुआ तो हां तो एकदम मैं एक साल से एकदम खुश थी ये मूवी बहुत अच्छी है.' 

आजाद में सिद्धार्थ हुए रिप्लेस

आगे सिद्धार्थ की मां ने कहा, 'मुझे था कि सिद्धार्थ लॉन्च हो जाएगा. अच्छा है ये हो. और वो स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी थी मुझे. और अचानक से दो साल बाद न दो या तीन साल बाद इसने आजाद का पोस्टर दिखाया. बोला मम्मी ये तो आ गई इसमें तो ये है. मैंने कहा ये कौन है? तो सिद्धार्थ ने बोला ये अजय देवगन का भांजा है. हां, तो मैंने कहा अरे और मतलब मेरे को शायद लाइफ में पहली बार मुझे बुरा लगा होगा. मतलब मेरा मन एकदम से इमोशनल हो गया. मैंने इसको बोला नहीं. मैंने कहा क्या पता इससे अच्छा तेरे भाग्य में हो. लेकिन इस टाइप की चीज जब होती है ना तो मतलब मुझे तो बहुत बुरा लगता है.'

सिद्धार्थ निगम की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने झलक दिखला जा 9, महाकुंभ: एक रहस्य एक कहानी, चंद्र नंदिनी, अलादीन, किशन चैम्पियन, बालवीर रिटर्न्स, हीरो- गायब मोड ऑन जैसे शोज में दिखे. सिद्धार्श ने धूम 3 में कैमियो भी किया था.

ये भी पढ़ें- Rambha Birthday Special: सलमान-गोविंदा जैसे एक्टर्स की रहीं हीरोइन, रातोंरात हो गई थीं गायब, अब दिखती हैं ऐसी