टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने काम से ज्यादा फिटनेस और बेटी पलक तिवारी को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी करते हैं. पलक का अपनी मां श्वेता के साथ दोस्ती वाला रिश्ता है. लेकिन फिर भी श्वेता ने बेटी के लिए घर में कुछ सख्त नियम बनाए हुए हैं. इसका खुलासा उन्होंने तब किया जब वो भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी पैरेंटिंग के एक्सपीरिएंस पर बात करती दिखी.
बच्चों की परवरिश कैसे कर रही हैं श्वेता तिवारी?
दरअसल कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक पॉडकास्ट चैनल चलाती हैं. जिसमें वो अलग-अलग स्टार्स को इनवाइट करती हैं. इस बार उनकी गेस्ट खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी थी. श्वेता ने इस पॉडकास्ट में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.
श्वेता ने पलक के लिए बनाए हैं ये सख्त नियम
श्वेता ने पॉडकास्ट में अपनी पैरेंटिंग पर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए मैंने घर में कुछ रूल बना रखे हैं. जैसे कि पलक अगर किसी पार्टी में या फिर घर से बाहर जा रही है. तो उसे रात 11 बजे से पहले घर आना होता है. जब वो 11 से लेट होती है तो मुझे ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती.’
पलक से दोस्तों के नंबर लेती हैं श्वेता
श्वेता ने आगे कहा कि, ‘जब भी पलक पार्टी करने जाती हैं. तो मैं उससे सारे दोस्तों के नंबर ले लेती हूं. वो मुझे कई बार फोन करने से मना करती है. लेकिन तब मैं दोस्तों की मां के नंबर भी उससे मांग लेती हूं. हालांकि मैंने कभी किसी को फोन नहीं किया है. लेकिन उसके घर से बाहर जाने से पहले मैं सारी बातें पूछ लेती हूं. मैं उससे पूछती हूं कि आखिर तुम किसे साथ जा रही हो..’
मेरी बेटी शराब नहीं पीती - श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस ने इस पॉडकास्ट में बेटी पलक को लेकर अपना डर भी जाहिर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘वो लड़की है और आज का जमाना भी अजीब है. इसलिए मैं उसे लेकर डरी रहती हूं. पलक कभी भी शराब नहीं पीती है. लेकिन दूसरे लोग तो पीते हैं. इसलिए ध्यान रखना पड़ता है. पलक को उसका पहला फोन भी कॉलेज में मिला था. तभी उसने मेकअप भी करना शुरू किया था.’
ये भी पढ़ें -
रोते हुए टीवी एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द-डेढ़ साल की बेटी को गोरा बनाने की सलाह देते हैं रिश्तेदार