टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक इस वक्त अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर सुर्खियों में हैं. जिन्हें उन्होंने साल 2023 में जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों का नाम एधा और जीवा रखा है. जिनकी फोटोज अक्सर वो फैंस के साथ शेयर करती हैं. वहीं अब रुबीना ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में एधा और जीवा को लेकर ऐसा खुलासा किया. जिसे सुनकर हर कोई दंग है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपनी बेटियों के रंग की वजह से रिश्तेदारों से ताने सुनने को मिलते हैं.
बेटियों के रंग की वजह से रिश्तेदार देते हैं ताने - रुबीना
दरअसल रुबीना दिलैक अपने काम के साथ यूट्यूब पर एक ब्लॉगिंग चैनल भी चलती हैं. इसपर एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. वहीं अपने लेटेस्ट ब्लॉग में रुबीना अपनी बेटियों एधा और जीवा पर बात करती दिखी. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मेरी बेटियां अभी सिर्फ डेढ़ साल की हैं, लेकिन उनके रंग की वजह से अभी से ही बातें सुननी पड़ रही है. क्योंकि मेरी एक बेटी थोड़ी गोरी है और दूसरी थोड़ी डस्की है. ऐसे में जो भी उन्हें देखता है तुलना करने लगता है.'
मैं बेटियों को बताती हूं कि वो सुंदर हैं - रुबीना दिलैक
रुबीना ने आगे कहा कि, ‘इन चीजों को मैं अपने घर में नहीं झेल सकती हूं. सिर्फ बाहर के लोग ही नहीं बल्कि कई बार तो मेरी फैमिली के लोग भी मुझे इसको लेकर सलाह देने लगते हैं. वो कहते हैं कि तुम इसको कोई दाल का पेस्ट या फिर उबटन क्यों नहीं लगाती, इससे इसका भी रंग गोरा हो जाएगा. मैं उन्हें तुरंत जवाब दे देती हूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाली. मैं तो अपनी बेटियों के काम में हमेशा यही बोलती हूं कि तुम जैसी भी हो सुंदर हो, निडर हो.’
इस शो में नजर आएंगे रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक का कुंकिग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ अब खत्म हो चुका है. जल्दी ही एक्ट्रेस नए शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आएंगी. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.
ये भी पढ़ें -
Mercedes-G63 से Audi A8 तक, रणबीर कपूर के गैराज में खड़ी हैं एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें