श्वेता तिवारी तीन साल बाद कर रही हैं टीवी की दुनिया में वापसी, यहां देखें सीरियल की पहली झलक
asif | 24 Sep 2019 11:21 PM (IST)
'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल में श्वेता तिवारी के साथ वरुण बडोला लीड रोल में दिखाई देंगे. श्वेता करीब तीन साल बा इससे छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं.
मुंबई: धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में अपनी बहू की भूमिका के लिए जानी जाने वाली और मशहूर टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की विजेता अभिनेत्री श्वेता तिवारी तीन साल बाद टेलीविजन की दुनिया में लौट आई हैं. श्वेता एक पंजाबी भूमिका में 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आएंगी. इसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा. (तस्वीर: श्वेता तिवारी/इंस्टाग्राम) टीवी में वापसी करने पर श्वेता तिवारी ने कहा, "मैं तीन साल बाद टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रही हूं और मैंने अपने कमबैक शो के लिए 'मेरे डैड की दुल्हन' को चुना है. इसमें मैं जो किरदार अदा कर रही हूं, वह अलग तरह का है. इसमें बहुत सारी भावनाएं हैं, साथ ही वह खुशमिजाज भी है." श्वेता ने आगे कहा, "मेरे चरित्र गुनीत से सभी जुड़ाव महसूस करेंगे, क्योंकि हम इसे कहीं भी पा सकते हैं. मैं हर बार अलग तरह की भूमिका निभाना पसंद करती हूं. इस शो में मेरा लुक मेकर्स छोटे बालों में चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें छोटा करवा लिया है. मेरा चरित्र मुखर है, सीधी बात करता है और जीवन से भरपूर है." इस सीरियल में श्वेता तिवारी के साथ वरुण बडोला लीड रोल में दिखाई देंगे. इसमें वरुण और उनकी बेटी की कहानी को दिखाया जाएगा. श्वेता सीरीयल में वरुण की प्रेमिका के तौर पर नज़र आएंगी. ये भी पढ़ें: