Shubhangi Atre On Trolling: टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स पति पीयूष पूरे का निधन हो गया था. दोनों का तलाक इसी साल फरवरी में हुआ था. इसी वजह से नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया. इसपर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की और कहा कि, ‘बिना पूरी बात जानें लोगों के लिए किसी को भी जज करना बहुत आसान है.’

लोग किसी को भी आसानी से जज कर लेते हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शुभांगी ने कहा कि, "पूरी कहानी जाने बिना लोगों के लिए जज करना आसान है. उन्हें लगता है कि मैंने अपनी सक्सेस के बाद पीयूष को छोड़ दिया था. लेकिन ऐसा नहीं है. हमारा अलग होना पहले से ही तय था. मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन सब ठीक नहीं हो पाया. उसे रिहैब में भेजने से भी काम नहीं चला. हमारे दोनों परिवारों ने भी उसकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन लत ने उसे बर्बाद कर दिया था.”

‘कई सालों से हमारी अनबन चल रही थी’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "मेरे लिए मेरी बेटी आशी सबसे जरूरी है. इसलिए मैंने उनसे अलग होने का फैसला लिया था औऱ ये रातों रात नहीं हुआ. हमारी बीच अनबन साल 2018-2019 के आसपास होने लगी थी. फिर 2025 में हमारा तलाक हो गया. लेकिन तलाक के बाद भी मैं पीयूष के संपर्क में रही थी.”

नशे को लेकर शुभांगी ने कही ये बात

शुभांगी लोगों से नशे ना करने के लिए भी कहा. एक्ट्रेस ने कहा कि, "ये सिर्फ़ उस व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके आस-पास के सभी लोगों को बर्बाद करता है. खास तौर पर बच्चों को, जो अक्सर चुपचाप पीड़ित रहते हैं. मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मुझसे ज़्यादा दर्द सहा है." बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें -

नेटफ्लिक्स से 30 अप्रैल को हटा दी जाएंगी बॉलीवुड की ये 14 बड़ी फिल्में, नहीं देखी तो इस वीकेंड निपटा लें