Bharti- Harsh Expecting Second Child: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारती भी अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में माहिर हैं. वे टीवी की लाफ्टर क्वीन के नाम से जानी जाती हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो  भारती की शादी हर्ष लिम्बाचिया से हुई है और दोनों साथ मिलकर LOL पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं. जब भी वे दोनों साथ आते हैं तो यह उनके फैंस के लिए सबसे अच्छा तोहफा होता है.

 लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद भारती और हर्ष ने 2017 में शादी की थी. इस जोड़े ने 2022 में अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया का वेलकम किया था जिसे वे प्यारा से गोला कहते हैं. गोला अब तीन साल का हो गया है इन सबके बीच एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा है कि क्या वे दूसरी बार मां बनने वाली हैं.चलिए जानते हैं इस पर भारती और हर्ष ने क्या रिएक्शन दिया है.  

क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह? अपने वीडियो ब्लॉग में भारती और हर्ष अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं और इन सबके बीच भारती अक्सर अपने व्लॉग्स और कई रियलिटी शो में कहती रही हैं कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक लड़की चाहती हैं. कॉमेडियन ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स 2 पर बताया कि वह दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. वहीं  भारती और हर्ष का हाल ही में पॉपुलर एएमए सेशन हुआ था. जिसमें उनके एक फैन ने उनसे दूसरी बार प्रेगनेंट होने के बारे में पूछा था.  यूजर ने पूछा, "भारती जी, आप क्या प्रेग्नेंट हैं?" भारती ने इस पर क्लियर किया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन 2025 में एक बच्ची को जन्म देना चाहती हैं,

भारती ने कहा, "नहीं, नहीं, हम प्रेग्नेंट नहीं हैं. मैं 2025 में प्रेग्नेंट होना चाहती हूं क्योंकि अभी गोला 3 साल का है, और यह सही समय है. आप लोग प्रार्थना करें कि हम जल्द ही एक लड़के या लड़की के माता-पिता बन जाएं,"

 

भारती सिंह-हर्ष वर्क फ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं हर्ष को सुपरस्टार सिंगर को होस्ट करते देखा गया था. 

ये भी पढ़ें:-यू-ट्यूब से भी हटाए गए 'अबीर गुलाल' के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म