आज पूरे विश्व भर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार में ज्यादातर लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में टीवी की दुनिया के कलाकार कैसे पीछे रहते? जी हां, टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने सोमवार को मुंबई में कुछ महिला कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस गिफ्ट देकर हैरान कर दिया.

शुभांगी ने एक बयान में कहा, "एक महिला होने के नाते मैं यह समझती हूं कि हम अपने काम और परिवार को खुश व स्वस्थ रखने के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं. आजकल हमें अपने बारे में सोचने का वक्त नहीं मिलता. इसलिए, इस क्रिसमस पर सोमवार सुबह महिला कर्मियों से मुलाकात करने की और उन्हें कुछ गिफ्ट और ब्रेकफास्ट के साथ सरप्राइज देने की योजना बनाई."

अभिनेत्री ने कहा, "यह मेरे लिए भी खास था. उन लोगों के लिए 'सांता क्लॉज' बनकर मुझे बेहद खुशी हुई."

शुभांगी टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती हैं, उन्होंने हाल ही में आइटीए अवॉर्ड अपने नाम किया.