Shraddha Nigam Unknown Facts: 1 अक्टूबर 1979 के दिन जन्मीं श्रद्धा निगम टेलीविजन और फिल्मी दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने साल 1997 के दौरान मलयालम फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, इससे पहले वह फिल्म अपने दम पर में छोटी-सी भूमिका निभा चुकी थीं. वहीं, हिंदी सिनेमा में उन्होंने साल 2000 के दौरान फिल्म जोश से डेब्यू किया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको श्रद्धा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


इन फिल्मों में भी काम कर चुकीं श्रद्धा


श्रद्धा निगम ने अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी. उन्होंने अपने दम पर, पूनिलामझा और जोश के बाद आगाज, आजाद, अशोका, द ट्रुथ... यथार्थ, अथाडे ओका संयम, पार्टिशन, से सलाम इंडिया और जैक एन झोल में काम किया. साल 2010 के दौरान वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आईं. उस दौरान उन्होंने फिल्म लाहौर में काम किया था. 


टीवी की दुनिया में भी जमकर मचाया धमाल


बड़े पर्दे पर दमखम दिखाने के बाद श्रद्धा निगम ने छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. उन्होंने टीवी शो चूड़ियां से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह कृष्णा अर्जुन, कहानी घर घर की, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान, देखो मगर प्यार से, तू कहे अगर, प्यार इश्क मोहब्बत, साथिया, मानो या ना मानो, जीना इसी का नाम है आदि सीरियल्स में नजर आईं. श्रद्धा ने कई रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया, जिनमें द बेस्ट ऑफ सा रे गा मा पा चैलेंस 2007, नच बलिए 3 आदि शामिल हैं. 


चर्चा में रही निजी जिंदगी


बता दें कि काम के साथ-साथ श्रद्धा निगम अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं. दरअसल, टीवी सीरियल में काम करते-करते श्रद्धा की मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई. पहले दोनों दोस्त बने और जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, दोनों के बीच तनातनी होने लगी, जिसके चलते महज एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया. कहा जाता है कि श्रद्धा ने अपने तलाक की जानकारी अपने माता-पिता तक को नहीं दी थी. करण से तलाक के बाद श्रद्धा की जिंदगी में मयंक आनंद की एंट्री हुई. साल 2012 के दौरान दोनों ने शादी कर ली. 


Jawan Vs Pathaan: शाहरुख खान की 'जवान' ने फाइनली तोड़ा Pathaan के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड, दुनियाभर में 1055 करोड़ के पार हुई फिल्म