Shraddha Arya Rishikesh Trip: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने काम से ब्रेक लिया है. वो इन दिनों ऋषिकेश में एंजॉय कर रही हैं. यहां पर वो अपनी गर्लगैंग के साथ हैं और दोस्त की बैचलर पार्टी एंजॉय कर रही हैं. 


श्रद्धा ने गंगा में लगाई डुबकी


श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. इसमें वो पहले एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. फिर वो होटल जाती हैं और फिर उसके बाद ब्राइड्समेड्स के साथ गंगा में डुबकी लगाती हैं. श्रद्धा अपनी गर्ल गैंग के साथ फन टाइम एंजॉय कर रही हैं. श्रद्धा ने इसके कैप्शन में लिखा- 'गैंग्स के साथ एक ट्रिप, जो लंबे अरसे से ड्यू थी.'


लहंगा पहने दोस्त की बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहीं श्रद्धा


इसके अलावा श्रद्धा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें  वो लहंगा पहने नजर आ रही हैं. सभी फ्रेंड्स साथ में मस्ती और डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'क्या आपने ऋषिकेश में और लहंगे में बैचलर पार्टी के बारे में सुना है. हां, हमने ये किया है.' श्रद्धा के इन वीडियोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.




श्रद्धा के वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा को शो कुंडली भाग्य से पहचान मिली. श्रद्धा को डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी देखा गया था. अब वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया.


श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. वो अपने पति राहुल नागल संग लवी-डवी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी 'पसूरी' को करेंगे रिक्रिएट, आज से शूटिंग होगी शुरू