मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों #Metoo कैंपेन पर लोग बढ़ चढ़ कर अपनी बाते रख रहे हैं. ज्यादातर महिलाओं के साथ किए गए उत्पिड़न की चर्चाओं के ऊपर अपनी बात रखने वाला यह हैशटैग कैंपेन हॉलीवुड में काफी मशहूर रहा, मगर अब टीवी की अभिनेत्रियां भी इस हैशटैग पर अपने साथ हुए बुरे बर्ताव की बातों को सोशल मीडिया पर उजागर करने की कोशिश कर रही हैं. बता दें स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' की 'गौरी' यानी टीवी अभिनेत्री श्रेनु पारिख ने भी इस सोशल मीडिया मुहीम के तहत अपनी बात कही है.


अभिनेत्री ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर करने के बाद जो लिखा उसे जान कर आप हैरान रह जाएंगे. टीवी अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा की छह साल की उम्र में वह उत्पीड़न का शिकार हुईं थी.


श्रेनु ने खुलासा किया कि उन्हें एक लोकल बस में स्कूल जाने के दौरान एक ऐसे शख्स की तरफ से वह उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, जिसकी गोद में वो बैठीं थीं. उस शख्स ने श्रेनु को गलत तरीके छूने की कोशिश की थी.


बता दें श्रेनु स्टार प्लस के मशहूर शो इश्कबाज में मुख्य किरदार निभाती हैं उनका यह सीरियल लोगों के बीच काफी मशहूर हैं.