मुंबई: डिस्कवरी चैनल की वीर बाई डिस्कवरी की ओर से अगले महीने से 'ब्रेकिंग प्वाइंट : इंडियन एयर फोर्स एकेडमी' नाम के एक खास सीरियल की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरियल में दर्शकों को इंडियन एयरफोर्स के जांबाजों की जिंदगी के रोमांचक और इंस्पिरेशन भरे पहलू देखने को मिलेंगे. डिस्वकरी चैनल की तरफ से इस सीरियल के बारे में बताया गया कि चार एपिसोड के इस सीरियल में हैदराबाद स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी में एंट्री से लेकर कैडेट और ऑफिसर बनकर लीड करने की भूमिका में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा.


इस मौके पर एयर मार्शल अमित तिवारी वीएम, कमांडेंट एयर फोर्स एकेडमी ने कहा, "नई पीढ़ी को इस कार्यक्रम में एक युवा के वायुसेना में शामिल होकर डिसिप्लिन्ड जिंदगी के पद्धति अपनाने से अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देने तक की कहानी देखने को मिलेगी जिससे आज के युवा इंस्पायर्ड होंगे और सेना में शामिल होकर खुद भी वैसा ही कुछ करना चाहेंगे."


डिस्कवरी की ओर से बताया गया कि धैर्य, गर्व, भय और देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत प्रोग्राम ब्रेकिंग प्वाइंट में चार कैडेट-मुदित तिवारी, प्रिया शर्मा, अमोघ भंड्रालिया और कार्तिक ठाकुर के वायुसेना में सफर की कहानी को दिखाया गया है. यह प्रोग्राम चार जून से हर सोमवार रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल और जियो टीवी, एयरटेल विंक और यूट्यूब पर दर्शक देख सकते हैं.