Shoiab Ibrahim Quit Ajooni: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हाल ही में नए नए माता पिता बने हैं. ऐसे में दीपिका औऱ शोएब बेहद खुश हैं कि उनकी दुनिया पूरी हो गई है. अब शोएब ने फैसला लिया कि वो अपना सारा वक्त दीपिका और बच्चे को देंगे. शोएब का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब दीपिका को समय नहीं दे पाए थे.


अजूनी के मेकर्स से कह दिया था, छोड़ रहा हूं शो: शोएब इब्राहिम
हाल ही में शोएब इब्राहिम ने अपने शो अजूनी के मेकर्स से कह दिया कि वे शो छोड़ रहे हैं. इसके पीछे की वजह रही कि वो नए-नए पिता बने हैं, ऐसे में उन्हें दीपिका का ख्याल रखना है वहीं उन्हें अपने बच्चे के साथ वक्त भी बिताना है. उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए फैंस से कहा कि मैं पहली बारी आपको ये सब बता रहा हूं, मुझे पहले ऐसे लगता था,पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान 9 महीने मैं दीपिका के साथ नहीं रह पाया.

जितना हो सके मैंने कोशिश की है, शूट से टाइम निकालने के बाद दीपिका के लिए समय निकालने की.लेकिन अब ये ऐसा वक्त है जहां दीपिका को और बच्चे को मेरी जरूरत है. हमारे फील्ड में ऐसा होता है कि यहां कोई एजग्रुप नहीं होता, हम किसी भी एज में काम कर सकते हैं. इस बारे में मैंने दीपिका से डिसकस किया, लेकिन वो इसके लिए रेडी नहीं हुईं.



शोएब बोले 3-4 महीने दीपिका को पूरा समय देना चाहता हूं
शोएब ने कहा कि मैंने दीपिका से कहा कि शुरुआत के तीन-चार महीने मुझे आपके और बच्चे के साथ बिताना है. इसके बाद मैं दोबारा जॉइन कर लूंगा. इसके बाद मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस (अजूनी) को बोल दिया कि ऐसी ऐसी परिस्थिती है और मुझे  जाना होगा.वो मेरे इस फैसले पर कुछ नहीं कह पाए, कहते भी क्या.

''फिर भी मैं अपने प्रोडक्शन हाउस को थैंक्स कहना चाहूंगा कि वे मेरे पास आकर बैठे और मुझसे बात की कि शोएब भाई हम आपका डिसीजन समझते हैं, आप बिलकुल करेक्ट बोल रहे हो, हम इसमें आपके साथ हैं. लेकिन इसका कोई और दूसरा रास्ता तो होगा ना. आप रास्ता निकालने की कोशिश कीजिए हम उसे एडजेस्ट करने की कोशिश करते हैं और ये हमारा कॉन्ट्रीब्यूशन होगा आपके फादरहुड के लिए. हम नहीं चाहते कि आप इस शो से जाओ. मुझे वो लाइन बहुत टच कर गई. सच बोलूं आज की डेट में ऐसा कोई प्रोडक्शन हाउस ऐसा नहीं होता जो ये बोले, कि हम एडजस्ट कर लेंगे.''


ऐसे में दीपिका ने शोएब से कहा था कि मैंने पहले ही कहा था कि शो नहीं छोड़ना है. इस पर शोएब ने बताया कि मैंने कहा कि ''मैं क्या करूं सुबह 7 बजे निकलता हूं शाम को 11.30 पर आता हूं, वक्त कब दूंगा तुम्हे. बच्चा होने के बाद सबका ध्यान बच्चे की तरफ जाता है. मां को भूल जाते हैं, पोस्टपार्टम डिप्रेशन जैसी तमाम चीजें होती हैं. उसके साथ कौन रहेगा, उस लेडी के लिए तो उसका हसबैंड ही है ना. मुझे बच्चे की चिंता नहीं है, बच्चे के लिए अम्मी हैं, दीपिका है, दीपिका की मम्मी हैं. लेकिन दीपिका के लिए मैं हूं, जो उसकी देखभाल करेगा.''


अजूनी को लेकर क्या है अब शोएब का फैसला


शोएब ने बताया कि जिस तरह से मेकर्स ने उन्हें दिल छू लेने वाली बात कही, उसके बाद उन्होंने शो को न छोड़ने का फैसला लिया है, मेकर्स ने उनकी शिफ्टे घंटे कम कर दिए हैं और उन्हें छुट्टियां भी मोहैया कराई हैं.


यह भी पढ़ें: 'The Kerala Story' के बाद अब 'बस्तर' से धमाल मचाएंगे विपुल अमृतलाल शाह-सुदीप्तो सेन, सच्ची कहानी पर बेस्ड होगी फिल्म