Leopard Attacked On Shoaib Ibrahim's Ajooni Set: शोएब इब्राहिम के शो अजूनी के सेट पर उस समय सभी लोग शूटिंग में व्यस्त थे. तभी अचानक हल्ल मचा. पता चला कि सेट पर तेंदुए ने हमला कर दिया है. इस खबर से हर कोई थर्रार गया. अब सोशल मीडिया पर इस बारे में ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने भी एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया. साथ ही तेंदुए का वो वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह बेबाकी से घूमता दिख रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आया ये ट्वीट
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक वीडियो बनाकर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया- 'आज अजूनी शो की शूटिंग चल रही थी. तभी 9.45 मिनट पर तेंदुए ने सेट पर हमला किया. उस सेट पर 300 से ज्यादा मजदूर और कलाकार मौजूद थे. सभी की जान खतरे में थी. सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन वहां एक कुत्ते को तेंदुए ने मार खाया.'


यहां देखें वीडियो:-






अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने अपने ट्वीट के साथ महाराष्ट्र सरकार से गुजारिश की कि 'इस बारे में कुछ कीजिए'. वीडियो के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'फ़िल्मसिटी, गोरेगांव, मुंबई में आज ( 17/07/2023 ) की सुबह 9.45 अजूनी सीरियल सेट पर शूटिंग चालू होने के दौरान तेंदुए ने सेट पर हमला किया. All Indian Cine Workers Association ( #AICWA ) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता से उनके मेंबर ने संपर्क किया और सभी जानकारी दी. तेंदुए ने सेट पर एक कुत्ते को काट खाया है.'






ट्वीट में आगे लिखा गया- 'जब तेंदुए ने हमला किया तो सेट पर क़रीबन 300 से ज्यादा मज़दूर और कलाकार मौजूद थे सभी की जान ख़तरे में थी. AICWA के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है. साथ ही सरकार तक पहुंचाया है और AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता की मांग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा में ये मुद्दा को उठाया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी से AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने मज़दूरों और कलाकारो की सुरक्षा की मांग की है और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने को कहा है. बार-बार ऐसे हमले होते जा रह हैं लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं. तेंदुए का ख़ौफ़ पूरे फ़िल्मसिटी में है. कलाकार और मज़दूर सभी डर के साये में काम कर रहे हैं. अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो फ़िल्म सिटी में शूटिंग करने और काम करने कोई नहीं जायेगा.' 


ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'आरोही' ने किसके लिए दिखाए ऐसे इमोशन्स, शेयर की ये तस्वीर! तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स