'बेहद 2' के अभिनेता शिविन नारंग एक बार फिर जख्मी हो गए हैं. इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच घर पर घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.



खबरों के मुताबिक रविवार को शिविन नारंग का बायां हाथ एक बार फिर जख्मी हो गया. इससे पहले भी शिविन को बेहद 2 के सेट पर बारीक सा फ्रैक्चर हो गया था. ये घटना उस वक्त हुई थी जब अभिनेता अपनी सह कलाकार को बचाने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त भी उनके बाएं हाथ पर चोट लगी थी. मगर इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अभिनेता अपने घर पर घायल हो गए. बताया जाता है कि दुर्घटना उनके ग्लास टेबल पर गिरने की वजह से हुई.


घर में ग्लास टेबल पर गिरने से दुर्घटना


ग्लास टेबल पर उनके गिरने की वजह से टेबल चकनाचूर हो गया. जिससे शिवानी का हाथ जख्मी हो गया. इस दौरान उनके शरीर से खूब खून निकला. दुर्घटना के बाद उन्हें अंधेरी के एक अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. लॉकडाउन के चलते उनके माता-पिता उनसे मिलने नहीं जा सके हैं. फिलहाल शिविन की हालत ठीक है. आखिरी बार शिविन जेनिफर विंगेट के साथ बेहद 2 में नजर आए थे. लॉकडाउन को देखते हुए बेहद 2 की शूटिंग को अचानक रोकना पड़ा था. शिविन खतरों के खिलाड़ी फेम भी रह चुके हैं.


आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा, कहा- 'तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो..'


फोन से परेशान हुईं विद्या बालन, मजेदार VIDEO शेयर कहा- मेरे फोन में है अपना दिमाग, खुद करता है शूट