Shivangi Joshi New Show: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा उर्फ शिवांगी जोशी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता...’ ने उन्हें इस कदर पॉपुलैरिटी दिलाई कि वह टीवी की चहेती एक्ट्रेस बन गईं. जल्द ही एकता कपूर के नए शो में नजर आएंगे. पर्दे पर वह टीवी के मशहूर अभिनेता के साथ रोमांस करती दिखेंगी. जानते हैं शो में उनका क्या रोल होगा और किस एक्टर के साथ वह स्क्रीन शेयर करेंगी.


इस एक्टर के साथ रोमांस करेंगी शिवांगी


आखिरी बार शिवांगी जोशी को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘बेकाबू’ (Bekaboo) में देखा गया था. उन्होंने डबल रोल प्ले किया था. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर ने अपने एक नए शो में शिवांगी जोशी को फिर से कास्ट कर लिया है. कहा जा रहा है कि शिवांगी फेमस एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.


शिवांगी जोशी ने इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशाल और शिवांगी का शो में लव एंगल दिखाया जाएगा. वह इस सीरियल में जर्नलिस्ट का किरदार निभाएंगी. खबरें थीं कि कुशाल टंडन के साथ एकता के शो में टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) नजर आएंगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शिवांगी को कंफर्म कर दिया गया है. जल्द ही उनका और कुशाल का मॉक शूट भी होगा. फिलहाल अभी तक स्टार्स या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.






शिवांगी जोशी के टीवी शोज


शिवांगी जोशी ‘बेकाबू’ में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ परी के किरदार में नजर आई थीं. वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बालिका वधू’, ‘नागिन’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ‘ये रिश्ता’ की नायरा के रूप में ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है.


यह भी पढ़ें- Dipika Kakar पति Shoaib Ibrahim की ऐसे उतारती हैं नजर, कपल का क्यूट मोमेंट आया सामने