Shivangi Joshi New Show: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाना है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप आने के बाद शो के लीड किरदार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने शो को अलविदा कह दिया. जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया था. फैंस उन्हें एक बार फिर टीवी पर देखने को बेकरार थे और अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. शिवांगी जोशी जल्द ही टीवी पर धमाकेदार एंट्री कर सकती हैं. खबरों की मानें तो 'ये रिश्ता..' शो छोड़ने के बाद शिवांगी के हाथ बड़ा प्रोजक्ट लगा है. 


शिवांगी के हाथ लगा धमाकेदार प्रोजेक्ट 


ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, शिवांगी जोशी कलर्स के सुपरहटि शो बालिका वधू सीजन 2 (Balika Vadhu 2) में आनंदी के किरदार में दिखाई दे सकती हैं. बालिका वधू 2 सीरियल में अब छोटी आनंदी को बड़ा करने की तैयारी की जा रही हैं, जिसके लिए मेकर्स की तलाश शिवांगी पर खत्म हुई हैं. सीरियल के निर्माता इस बारे में उनसे बात कर रहे हैं. बड़ी आनंदी के किरदार में शिवांगी एकदम परफेक्ट बैठती हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो जल्द ही इस सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं. खबरों की माने तो इस महीने के अंत तक वो सीरियल के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी.  



हालांकि अब तक मेकर्स या शिवांगी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि शिवांगी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. 'ये रिश्ता..' से  पहले उन्हें 'बेगूसराय' सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया. उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. पिछले दिनों शिवांगी अपनी दोस्त के साथ दुबई में वेकेशन मनाते नजर आईं थी जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं थी.  


ये भी पढ़ें:


 Bigg Boss 15: दोस्त बनी दुश्मन! Rashmi Desai और Devoleena Bhattacharjee में इस कंटेस्टेंट को लेकर हुई झड़प 


 


Sapna Choudhary New Video: सपना चौधरी ने खोला बड़ा राज, लाइफ का सीक्रेट वीडियो में किया शेयर, बताया- कहां से मिलता है हौसला