Shivangi Joshi Birthday Celebration: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने 18 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया. वो 27 साल की हो गई हैं. शिवांगी जोशी ने अपना बर्थडे बहुत स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. शिवांगी ने अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों संग केक काटा. उनके साथ समय बिताया और फोटोज क्लिक करवाई.

शिवांगी जोशी का स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन

फोटोज शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा, 'मैंने अपना बर्थडे बहुत मीनिंगफुल तरीके से शुरू किया. मैं इन बुद्धिमान और खुशियों की किरणों के साथ. हमने केक काटा, खुशियां बांटी, हंसे, प्यार बांटा.'

आगे शिवांगी ने लिका, 'इस दिन को यादगार बनाने वाले खूबसूरत बच्चों और दृढ़ निश्चयी बुजुर्गों के लिए...आपकी आंखों में गर्मजोशी, मुस्कुराहट में ताकत और इतनी खुशी के लिए धन्यवाद. आपके साथ रहना ये याद दिलाता है कि सबसे सरल चीजों में कितनी खुशी होती है. मैं आप सभी के स्वास्थ्य, सपने, आपके दिलों और प्यार के लिए प्रार्थना की. आपको हमेशा मिलता रहे. मेरा दिल भर गया है. बहुत आभारी हूं.'

इस दौरान शिवांगी सिंपल अटायर में दिखीं. उन्होंने क्रीम कलर का सूट पहना था और बिंदी लगाई थी. शिवांगी का सादगीभरा अंदाज पसंद किया गया.

इसके अलावा शिवांगी जोशी ने फैमिली के साथ भी केक काटा. शिवांगी ने सोशल मीडिया पर बहन और पेरेंट्स के साथ केक काटते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए.

इन शोज में दिखीं शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. शो में वो नायरा के रोल में थीं. शिवांगी ने इसके बाद बालिका वधू, बरसातें मौसम प्यार का जैसे शोज भी किए. अब वो एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन में भी नजर आने वाली हैं. शो का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है.

ये भी पढ़ें- War 2 Teaser: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का जबरदस्त एक्शन, कियारा आडवाणी ने लगाया ग्लैमर का तड़का