Shilpa Shinde On Karan Johar: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) हाल ही में डांसिंग शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) से बाहर हुई हैं. इस बीच शिल्पा शिंदे ने शो के जज और फिल्ममेकर करण जौहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करण जौहर (Karan Johar) की जमकर क्लास लगाई है और उनसे ये सवाल पूछा है कि क्या आप बतौर जज ऑस्कर देने वाले हो. 


करण जौहर पर भड़कीं शिल्पा शिंदे


शिल्पा शिंदे ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे ने करण जौहर पर जमकर भड़ास निकाली है. वीडियो में शिल्पा ये कहते हुईं नजर आ रही हैं. मैंने निया शर्मा का लास्ट डांस परफॉर्मेंस देखा, उस पर करण जौहर ने कमेंट करके कहा कि आपको डांस नहीं दिखा, आपको सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट भी चाहिए,  3 मिनट के एक्ट में आपको अलग चीज भी चाहिए, आपको क्या चाहिए. आप धर्मा प्रोडेक्शन की कोई फिल्म देने वाले हो, या फिर आप ऑस्कर और नेशनल अवॉर्ड देने वाले हो. उस 3 मिनट के एक्ट के लिए एक आर्टिस्ट क्या कर रहा है उसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं. 






शिल्पा ने सुनाई कंटेस्टेंट्स के संघर्ष की कहानी 


इस वीडियो में आगे बढ़ने पर आप देखेंगे कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) झलक दिखला जा शो में मौजूद कंटेस्टेंट के संघर्ष की कहानी सुनाती हुईं नजर आ रही हैं. शिल्पा शो के जजों पर निशाना साधते हुए ये कहती हुईं दिखाई दे रही हैं कि कुर्सी पर बैठकर कमेंट करना बेहद आसान होता है लेकिन ये कोई नहीं जानता कि एक कंटेस्टेंट अपने एक्ट के लिए कितनी मेहनत करता है. आप रुबीना का वीडियो निकाल कर देख सकते हैं कि उसके साथ कितना बड़ा हादसा हो सकता था उसका कोई भी नतीजा हो सकता था, क्या इसके जिम्मेदार जज होते. फिर बाद में कैंडिल लेकर रास्ते पर निकलने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए अपनी बकवास सोच समझ के करें. एंटरटेनमेंट का शो है तो उसे उसी तरीके से लिया जाए.


यह भी पढ़ें- क्या Nayanthara-Vignesh ने सरोगेसी के सारे नियमों का किया था पालन? जानिए क्या कहती है जांच रिपोर्ट